skip to main |
skip to sidebar
जय जय हनुमान !!!!

राम नाम के पंख लगा के हनुमत भरे उड़ान ।
महाबली कपि महा तेजमय अद्भुत क्षमतावान ॥
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ।
जे कपीश तिहुँ लोक उजागर ॥
राम दूत अतुलित बल धामा ।
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥
राम काज करिबे को आतुर । चल दिये चतुर सुजान ॥
राम नाम के पंख लगा के हनुमत भरे उड़ान ।
महाबली कपि महा तेजमय अद्भुत क्षमतावान ॥
नहीं विश्राम नींद नहीं भोजन ।
करना पार चार शत योजन ॥
तुमसे है कपि धर्मं प्रतिष्ठा ।
उपमा-हीन तुम्हारी निष्ठा ॥
तीन लोक में राम भक्त नहीं । कोई हनुमंत समान ॥
राम नाम के पंख लगा के हनुमत भरे उड़ान ।
महाबली कपि महा तेजमय अद्भुत क्षमतावान ॥
जिसपे श्री रघुवर की छाया ।
कोई उसको रोक न पाया ॥
बाधा विघ्न को लाँघ समंदर ।
निर्भय पवन वेग से उड़कर ॥
सांझ समय लंका नगरी में । पहुँच गए हनुमान ॥
राम नाम के पंख लगा के हनुमत भरे उड़ान ।
महाबली कपि महा तेजमय अद्भुत क्षमतावान
No comments:
Post a Comment