संकट में हैं प्राण ...आओ श्री हनुमान !
संकट में हैं प्राण , हमको कष्ट महान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
महावीर तुम कर देते हो हर मुश्किल आसान |
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
एक छलांघ में सौ योजन का सागर तुमने पार किया ,
माँ सीता को श्रीराम का अमृतमय सन्देश दिया ,
लंका सहित जला डाला रावण का सब अभिमान |
राम भक्त !!!सब वीरों में तुम सर्वाधिक बलवान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
दया करो हम पर भी हनुमत ! विनती यही हमारी है ,
पवनपुत्र तुमसे बढ कर ना कोई पर उपकारी है |
हम मतिहीन नहीं गा सकते तेरा महिमा गान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान !
संकट में हैं प्राण , हमको कष्ट महान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
संकट में हैं प्राण , हमको कष्ट महान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
महावीर तुम कर देते हो हर मुश्किल आसान |
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
एक छलांघ में सौ योजन का सागर तुमने पार किया ,
माँ सीता को श्रीराम का अमृतमय सन्देश दिया ,
लंका सहित जला डाला रावण का सब अभिमान |
राम भक्त !!!सब वीरों में तुम सर्वाधिक बलवान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
दया करो हम पर भी हनुमत ! विनती यही हमारी है ,
पवनपुत्र तुमसे बढ कर ना कोई पर उपकारी है |
हम मतिहीन नहीं गा सकते तेरा महिमा गान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान !
संकट में हैं प्राण , हमको कष्ट महान ,
आओ कृपानिधान ! संकटमोचन श्री हनुमान |
No comments:
Post a Comment