'कनक वृंदावन'राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित अरावली पर्वत से घिरी
घाटी में आमेर दुर्ग को जाने वाले मार्ग पर बसा यह रमणीय स्थान है।जलमहल के
उत्तर में भगवान कृष्ण के मंदिर के पास आमेर घाटी से लगी वैली में कनक
वृंदावन जयपुर स्थापन के समय विकसित किया गया। यहां आने वाले पर्यटकों को
कृष्ण मंदिर, कनक गार्डन और कनक वृंदावन घाटी तीनों ही जगहों को एक-साथ
निहारने का आनंद मिलता है। भव्य हवेलीनुमा मंदिर के किनारों पर छतरियां
हैं। भीतर विशाल चौक, और गर्भगृह हैं। गर्भग्रह में किया गया काच का बारीक
काम मन मोह लेता है। रात्रि में रोशनी में नहाया यह स्थल और भी खूबसूरत
लगता है। कनक वृंदावन की खूबसूरत घाटी मन मोह लेती हैं। आर्टीफीशियल झरने,
ताल, और ढलवां दालान के साथ कृश्ण और गोपियों की नृत्य करते हुए बहुत सारी
मूर्तियां मन मोह लेती हैं।







