Friday, January 14, 2011

108 संख्या का महत्व

108 संख्या का महत्व

हिन्दू धर्म में 108 संख्या का बहुत महत्व है | प्रायः सभी देवी देवताओं के 108 नाम का जप किया जाता है |कृष्ण के 108 गोपियाँ थी | जप करने वाली माला में भी 108 मनके होते हैं | इस संख्या से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं | इनमें कुछ इस प्रकार हैं -

1 .जन्म पत्रिका में 12 राशियों के 12 घर होते हैं और इन घरों में 9 ग्रहों को स्थापित करते हैं | इस तरह से हर ग्रह 12 जगह स्थापित हो सकता है या फिर 12x9 =108 विभिन्न तरह से जन्म पत्रिका में ग्रह पाए जा सकते हैं |

2 . संस्कृत में 54 अक्षर पाए जाते हैं और हर अक्षर के पुरुष और स्त्री लिंग भेद 108 होते हैं | इस तरह से संस्कृत भाषा में 108 विभिन्न अक्षरों का प्रयोग होता है |

3 .108 की संख्या एक हर्षद नंबर है | हर्षद नंबर उसे कहते हैं जो अपने संख्यायों के कुल योग से भाज्य हो | 1 +0 +8 =9 और 108 को 9 से विभाजित कर सकते हैं |( जैसे 10 ,12 ,18 ,20 ,21 ,24 ,27 ,28 ,30 ,36 ,37 ,40 ,42 ,45 ,46 ,48 ,50 ,54 ,55 ,60 ,63 ,64 ,70 ,72 ,73 ,80 ,81 ,82 ,84 ,90 ,100 ,102 ,108 अन्य हर्षद नंबर हैं )

4 . शास्त्रों के अनुसार मनुष्यों में 108 भौतिक कामनाएं होती हैं और वह 108 तरह के झूठ बोल सकता है |

5 . हृदय चक्र से 108 नाड़ियाँ संचालित होती है | इनमें सबसे महत्वपूर्ण सुसुम्ना नाडी है |

6 .धर्म ग्रंथों में 108 उपनिषद हैं |

7 .श्रीयंत्र में 54 बिंदु होते हैं जहां पर 3 रेखाएं जिन्हें मर्म कहते हैं , मिलती हैं |हर बिंदु के पुरुष वाचक और स्त्री वाचक दो भेद होते हैं | इस तरह से श्री यंत्र में 108 मर्म पाए जाते हैं |

8 .मनुष्य के मन में भूत , वर्त्तमान और भविष्य काल से सम्बंधित भावनाएं होती हैं | कहते हैं कि हर काल से संबधित 36 भावनाएं होती हैं | इस तरह कुल 108 भावनाएं होती हैं |

9 .रसायन शास्त्र के अनुसार 108 तत्व हैं जो पृथ्वी पर मुक्त अवस्था में पाए गए हैं | (In chemistry , there are more than 108 elements but some of them exist only in laboratory)

10.पृथ्वी की सूर्य से दूरी सूर्य के व्यास की 108 गुना है

he distance between the earth and the sun equals about 108 times the sun's diameter ) .

11 .सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का 108 गुना है |sun's diameter approximately equals 108 times the earth's diameter.)

12 पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी भी चन्द्रमा के व्यास का 108 गुना है|. the distance between the earth and the moon equals about 108 times the moon's diameter.)

13 .आपने कई जगह एक 3x3 के वर्ग में लिखे हुए 9 अंक देखे होंगे | इस वर्गाकार अंको की आकृति को अत्यंत शुभ मानते हैं और इसे पूजा स्थल और दुकानों में बनाया जाता है|हर लाइन के अंको का योग 15 आता है |

8 1 6

3 5 7

4 9 2

इसमे केंद्र में 5 आता है और बाक़ी सारे अंको का योग 40 आता है | इस तरह केंद्र का बाक़ी सारे अंकों से 1: 8 का अनुपात आता है | यही अनुपात 108 के दोनों अंकों ( 0 को निकालते हुए) आता है |

14 . ऊपर के वर्ग में यदि केंद्र के 5 .अंक में केंद्र के ऊपर, नीचे और बांये, दांये के अंक जोड़ कर देखे तो 5+1 =6

5 +7=12 या 2 ( केवल इकाई का अंक लेने पर )

5 +3 =8

5 +9 =14 या 4 ( केवल इकाई का अंक लेने पर )

अब यदि केंद्र से प्रारंभ कर इन अंको तक लाइन बनाएं तो यह लाइन 5 से 1 से 6 ,

अगली लाइन 5से 7 से 2

अगली लाइन 5 से 3 से 8

अंतिम लाइन 5 से 9 से 4 तक होगी

आप देंखेगे कि आपका शुभ चिन्ह स्वास्तिक बन गया है |

15 Zen priests wear juzu (a ring of prayer beads) around their wrists, which consists of 108 beads. 16 in Japan, at the end of the year, a bell is chimed 108 times to finish the old year and welcome the new one. Each ring represents one of 108 earthly temptations a person must overcome to achieve nirvana.

17 . According to Marma Adi and Ayurveda, there are 108 pressure points in the body, where consciousness and flesh intersect to give life to the living being.

18 .The Chinese school of martial arts agrees with the South Indian school of martial arts on the principle of 108 pressure points.

19 .108 number also figures prominently in the symbolism associated with karate, particularly the Gōjū-ryū discipline. The ultimate Gōjū-ryū has, Suparinpei, literally translates to 108. Suparinpei is the chinese pronunciation of the number 108,

20 An official Major League Baseball baseball has 108 stitches.

21 There are 108 Stars of Destiny to collect in the video game Suikoden distributed by Konami for Playstation

22 The sacred River Ganga spans a longitude of 12 degrees (79 to 91), and a latitude of 9 degrees (22 to 31). 12 times 9 equals 108 .

२३.The Chinese Buddhists and Taoists use a 108 bead mala, which is called su-chu, and has three dividing beads, so the mala is divided into three parts of 36 each. Chinese astrology says that there are 108 sacred stars.

24 There are 108 forms of dance in the Indian traditions


· · Share · Delete

No comments:

Post a Comment