Monday, August 19, 2013

हरिश्चंद्रेश्वर मंदिर

हरिश्चंद्रेश्वर मंदिर
 
 महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित रोमांचक और बेहद आकर्षक पर्वतीय स्थल पर बने एक किले को ' हरिश्चन्द्रगढ़' के नाम से जाना जाता है.

हरिश्चन्द्रगढ़, यहां बने मुख्य मंदिर हरिश्चंद्रेश्वर और गुफाओं के लिए जाना जाता है. इन्हीं गुफाओं में है एक शिव मंदिर जो लगभग पूरे साल पानी में डूबा रहता है. इस मंदिर तक पहुंचना भी ख़ासा मुश्किल काम है. इन सब से हट कर एक ख़ास तथ्य जो इस मंदिर को अनूठा बनाती है वह है इसकी छत. मंदिर की छत वैसे तो चार पिलर पर टिकी है लेकिन, इसके तीन पिलर टूट चुके हैं और फिलहाल सिर्फ एक पिलर शिवलिंग पर बनी इस छत का भार थामे हुए है. ऐसी मान्यता है कि जिस दिन इस छत की आखिरी पिलर टूटेगी वही दिन इस दुनिया में प्रलय का दिन होगा.
यह शिवलिंग चारों ओर पानी से घिरा हुआ है. शिवलिंग लगभग पांच फीट ऊंचा है और इस तक पहुंचने के लिए कमर तक भरे बेहद ठंडे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. बरसात के मौसम में इस शिवलिंग तक पहुंचना और भी दुष्कर होता है क्योंकि, तब यहां पानी का स्तर न सिर्फ बढ़ जाता है बल्कि, उसका बहाव भी काफी तेज होता है.

No comments:

Post a Comment