Saturday, January 2, 2016

खोले के हनुमानजी

खोले के हनुमानजी :
जयपुर शहर की पूर्वी अरावली पहाडियों में नेशनल हाईवे-8 से लगभग 5 किमी अंदर विशाल क्षेत्र में फैला भव्य दोमंजिला मंदिर खोले के हनुमान जी वर्तमान में जयपुर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। वर्ष 1960 में पंडित राधेलाल चौबे ने इस निर्जन स्थान में भगवान हनुमान की लेटी हुई विशाल प्रतिमा खोजी। यहां पहाडियों में एक खोला अर्थात बरसाती नाला बहता था। इसलिए इस स्थान का खोले के हनुमान नाम से जाना गया। इस मंदिर में कई मंजिला परिसर में श्रीराम मंदिर, गायत्री मंदिर, गणेश मंदिर, शिव मंदिर भी स्थित हैं।यहाँ पर कई रसोइयाँ भी हैं जिनमे लोग अपनी श्रद्धा अनुसार 200 से 1100 लोगों तक भंडारा विभिन्न अवसरों जैसे जन्मदिन,विवाह या किसी मान्यता के पूरे होने पर करते रहते हैं | मंदिर का भवन निर्माण नई शैली में है और अब पहाडियों की गोद में बसा यह सुरम्य स्थल शहरवासियों के लिए श्रद्धा और पिकनिक का प्रमुख स्थल बन चुका है |


No comments:

Post a Comment