Tuesday, October 9, 2012

प्रार्थना



प्रार्थना
बजरंग तुम्हारे दर पर हम सब सम्पति हार के आये हैं |
संतो ने कहा तेरे द्वारे पर सब राम रतन धन पाए हैं ||
हम भी आये ये आस बाँध, खाली झोली भर जायेगी |
अब तक तो सुख के लालच में बस पाप ही पाप कमाए हैं ||
है रोम रोम में राम तेरे तू राम भक्ति का वृक्ष घना |
जब जब धर्मों का पतन हुआ ,रक्षक उद्धारक तू ही बना ||

कभी वाल्मीकि कभी तुलसी से श्री राम चरित रचवायें  हैं |
भक्तों  को उनके भगवन के दर्शन अद्भुत करवाएं हैं ||
बजरंग तुम्हारे दर पर हम सब सम्पति हार के आये हैं |
संतो ने कहा तेरे द्वारे पर सब राम रतन धन पाए हैं ||

कुछ कहते पाप ही फलता है, पर तू राम भक्त मुझे  फलता है |
बजरंग तुम्हारे  भरोसे ही  मेरा  बिगड़ा काम संवरता है ||
है अहोभाग्य हम लोगों का ,हनुमान धरा पर  आये हैं |
जिनके प्रयास से पुण्य जमीं  पर अभी न मिटने पाए हैं ||
बजरंग तुम्हारे दर पर हम सब सम्पति हार के आये हैं |
संतो ने कहा तेरे द्वारे पर सब राम रतन धन पाए हैं ||

था गर्व भरा मस्तक मेरा, जिसको अपनों ने काट दिया |
अपने तो अपने कभी न थे, यह सबक भाग्य ने मुझे दिया ||
हनुमान तुम्हारी आशा है, जग ने मुझको ठुकराया है |
सब अज्ञानी इंसान, व्यर्थ दुनिया मे रोता आया है ||      
बजरंग तुम्हारे दर पर हम सब सम्पति हार के आये हैं |
संतो ने कहा तेरे द्वारे पर सब राम रतन धन पाए हैं ||

No comments:

Post a Comment