Thursday, September 17, 2015

“मनोकामना इच्छा पूर्ती श्री सिद्धि विनायक मंदिर”




“मनोकामना इच्छा पूर्ती श्री सिद्धि विनायक मंदिर”
श्री सिद्धि विनायक मंदिर भारत वर्ष की राजधानी दिल्ली में मधुबन चौक के पास बरगद के पेड़ में स्थापित है| यह बरगद का पेड़ वर्षो पुराना है| श्रद्धालूओं एवं भक्तजनो की ऐसी आस्था है कि श्री सिद्धि विनायक जी का निवास इस बरगद के पेड़ के नीचे है, जहाँ वास्तविकता में साक्षात गणपति जी के होने का आभास होता है | शायद इसी आस्था के कारण वर्षो से इस बरगद के नीचे भक्त जन दीपक जलाकर पेड़ पर कलावा व धागा बांधकर पूजा अर्चना करते है | लोगो की ऐसी आस्था है कि श्री सिद्धि विनायक जी सभी भक्त जनो की मनोकामना पूरी करते है |
भक्तजन पूजन, भजन कीर्तन करते हुए भगवान सिद्धि विनायक के मंदिर में मनोकामना के लिए वट वृक्ष पर मोली व कलावा तथा दीपक जलाकर अचर्ना करते है |
 

No comments:

Post a Comment