Tuesday, February 9, 2016

84 महादेव -भाग 1

महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित 84 महादेवों की अर्चना श्रावण माह में विशेष रूप से की जाती है जब पुरुषोत्तम मास (अधिक मास ) आता  है, तब भी दर्शन यात्रा की जाती हैं ।   स्कन्द पुराण के अनुसार ८४ लाख योनियों का भ्रमण करते हुए, मानव योनि में आते है, तो मानव योनि में आने के पहले  ८४ लाख योनियों  के भ्रमण में , हम से जो भी दोष हुआ हो , तो इन ८४ महादेव के दर्शन करने से सारे दोषो का निराकरण होता है। ऐसा कहा जाता है की प्रलय होने पर ८४ महादेव ही अचल रहेंगे।
 इनमें पहले व दूसरे स्थान पर आते हैं -
  1. श्री अगस्तेश्वर महादेव : हरसिध्दि  मंदिर  के पीछे संतोषी माता  के  मंदिर  मे  यात्रा  यही से  प्रारंभ होती है , तथा अन्त मे पुनः श्री अगस्तेश्वर महादेव के दर्शन -पूजन  के उपरांत संपूर्ण होती है ।
  2. श्री गुहेश्वर महादेव : शिप्रा किनारे रामघाट पर बिना शिखर का मंदिर , श्री धर्मराजजी  मंदिर के पास नदी किनारे 
 

No comments:

Post a Comment