Tuesday, February 21, 2012

पवन तनय संकट मोचन मेरा कल्याण करो

असुर निकंदन भय भंजन, कुछ तो आन करो,

पवन तनय संकट मोचन मेरा कल्याण करो ।

भीड़ पड़ी अब भारी हे बजरंगबली,

भक्तो के दुःख दूर मेरे हनुमान करो ॥

पवन तनय संकट मोचन मेरा कल्याण करो |



श्री राम का तुम सा ना सेवक और कोई दूजा,

आज घर घर में तुम्हारी ही हो रही है पूजा ।

दीन दुखिओं की कतारें द्वार पे लम्बी,

आप की महिमा को सुन कर आया मैं भी ।

अपने भक्तों का बजरंगी कुछ मान करो,

पवन तनय संकट मोचन मेरा कल्याण करो ॥



हे बजरंगी अब दया की कर दीजे दृष्टि,

गा रही महिमा तुम्हारी यह सारी सृष्टि ।

आपकी कृपा हो जिसपे, राम मिले उसको,

दौड कर आया अनुज ये और कहे किससे ।

दया की दृष्टि तुम मुझपर बलवान करो,

पवन तनय संकट मोचन मेरा कल्याण करो ॥

1 comment:

  1. जय श्री राम .जय जय हनुमान ...करो कल्याण ....

    ReplyDelete